जमशेदपुर, फरवरी 17 -- जमशेदपुर। दलमा वन्यजीव अभयारण्य में बाघ की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए कई जगहों पर ट्रैपिंग कैमरे लगाए जा रहे हैं। दलमा के कोर एरिया में उन जगहों पर ट्रैपिंग कैमरे लगाए जा रहे हैं, जहां बाघ के विचरण करने की संभावना है। वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट के एक्सपर्ट भी दलमा में बाघ की गतिविधियों पर अध्ययन कर रहे हैं, ताकि बाघ के लिए अनुकूल परिवेश बनाया जा सके और उससे आबादी वाले हिस्से में अलर्ट किया जा सके। दलमा आबादी वाला जंगल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...