ललितपुर, जनवरी 9 -- कचनौंदा बांध में जलभण्डारण के पश्चात कल्यानपुरा-छिल्ला मार्ग पर बनी पुलिया के साथ आस पास का काफी हिस्सा कई फिट पानी में डूब गया था। जिस कारण झरकौन, खिरिया, रमेशरा, टीकरा तिवारी, टपरियन, तोर, भौरदा, टेनगा के हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया था। कल्यानपुरा स्थित कुलाई मुहल्ला में रहने वाले सौ परिवारों के लिए पुलिया के पास का जलभराव बड़ी मुसीबत था। ग्रामीणों को आवागमन में समस्या हो रही थी। कल्यानपुरा ग्राम पंचायत के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं इसी जलभराव से होकर गुजर रहे थे। बारिश के मौसम में तो नौनिहाल कमर तक भरे पानी से होकर स्कूल आते और छुट्ी के बाद घर जाते थे। महिला और पुरुष भी इसी जलभराव से होकर गुजरने को विवश थे। बीमार व्यक्तियों को लाने ले जाने में अत्यधिक समस्याएं हुआ करती थीं। बच्चे व अन्य ग...