चम्पावत, सितम्बर 13 -- बनबसा। एसएसबी के जवानों ने दलदल में फसी गाय को सुरक्षित बाहर निकाला। शनिवार को बनबसा की सीमा चौकी पेट्रोलिंग टीम ने सैलानीगोठ के निकट एक गाय को दलदल में फंसा देखा। गाय बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रही थी। टीम के सदस्यों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी प्रयास के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। टीम में सहायक उप निरीक्षक बोध राज, मुख्य आरक्षी सिकंदर मांझी, आरक्षी जसवीर सिंह, पवन, किशन वीर सिंह एवं मंजीत सिंह आदि जवान शामिल रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...