गौरीगंज, नवम्बर 5 -- अमेठी। विकासखंड के ग्राम पंचायत नरैनी में ननकूदास की कुटी से फूलमती देवी के मकान से होते हुए धनापुर सिलोखर संपर्क मार्ग जवाहर गुप्ता की दुकान तक लगभग 1.80 किलोमीटर तक कच्चा है, जो अब पूरी तरह खराब हो चुका है। बारिश के बाद यह रास्ता दलदल में तब्दील हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग का उपयोग करीब 10 हजार से अधिक लोग करते हैं। लेकिन रास्ता ऊबड़-खाबड़ और कीचड़युक्त होने के कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने और बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राम धीरज पाण्डेय आदि ने पक्की सड़क बनवाने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...