फतेहपुर, दिसम्बर 2 -- जाफरगंज। ग्राम पंचायत सिजौली के मजरे तेजीपुर में स्वच्छता अभियान की जमीनी हकीकत उजागर करती एक गंभीर समस्या सामने आई है। गांव की मुख्य गलियां लंबे समय से गंदगी और दलदल से भरी हुई हैं, जिससे ग्रामीणों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के करीब आधा दर्जन घरों से निकलने वाला गंदा पानी लगातार सड़क पर बहता रहता है, जिससे रास्ता कीचड़ से भर जाता है और लोगों का आना जाना दूभर हो जाता है। बुद्धराज कुशवाहा ने थाने में तहरीर देकर शिकायत में बताया कि पांच दिसंबर को उनके घर में शादी है, जिसके चलते उन्होंने गांव के ही कई लोगों से नाबदान का पानी रास्ते पर न छोड़ने को कहा था। लेकिन आरोप है कि संबंधित लोगों ने न सिर्फ पानी बंद करने से इंकार कर दिया, बल्कि यह कहकर धमकाया कि पानी बंद नहीं होगा, जो ...