चक्रधरपुर, मई 9 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के दलकी गांव में 12 एवं 14 मई को भव्य हरि संकीर्तन का आयोजन होगा। हरि संकीर्तन को लेकर 11 मई को गांध दिवस रात्रि 10 बजे होगा। जबकि 12 मई को हरि संकीर्तन का उच्चारण शुरु होगा। 13 मई को मध्य रात्रि जागरण तथा 14 मई को दधि एवं समापन उत्सव होगा। वहीं हरि संकीर्तन को लेकर श्याम दास गोस्वामी लागाडीह पुरुलिया, भरत दास गोस्वामी लादुपडीह, भीमसेन दास गोस्वामी साड़ो ईचागढ़, गणपति दास गोस्वमी महिला मंडली, शंकर अधिकारी महिल मंडली, पिंटु मंडल महिला मंडली तथा अमन पतिहार झाग्राम महिला मंडल द्वारा हरि संकीर्तन में भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...