पलामू, अप्रैल 27 -- पाटन। आंगनबाड़ी में नियमित जाने वाले बच्चों को भी पोषणयुक्त खाद्य सामग्री नहीं मिल पा रहा है। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बताया कि सामग्री की दर बाजार भाव से कम होने के कारण बड़ी परेशानी हो रही है। दाल के लिए 86 रु. प्रति किलोग्राम दर तय है जबकि बाजार भाव 110 रुपये हैं। चीनी का 39 रु. प्रति किलोग्राम दर तय है जबकि बाजार भाव 45 रु. प्रति किलोग्राम है। अन्य सामग्रियों की कीमत में भी इसी प्रकार का अंतर है। हालांकि बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ अमित झा ने बताया सरकार स्तर से आगनबाड़ी केंद्र के लिए सामग्री का मूल्य निर्धरित हैं। इसी के अनुरूप खरीदारी कर जमा किए जाने वाले विपत्र का भुगतान किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...