बलिया, जून 11 -- बेल्थरारोड। ज्येष्ठ के पांचवें और अंतिम मंगलवार को देर शाम तक क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में दर्शन-पूजन की होड़ रही। हनुमानगढ़ी मंदिर पर पंडित नागेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में बिट्टू बाबा द्वारा अखंड हरिकीर्तन के साथ ही भंडारा कराया गया। मानस मंदिर प्रांगण में राजेश मोदनवाल के नेतृत्व में प्रसाद वितरण हुआ। यूनाइटेड क्लब के प्रांगण में भक्तों की भीड़ रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...