प्रयागराज, जुलाई 20 -- प्रयागराज। सावन के पहले सोमवार को दारागंज स्थित दशाश्वमेध मंदिर के मुख्य द्वार के ऊपर हवन कुंड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। उसके बाद इसकी मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। पर्यटन विभाग ने नए सिरे से द्वार को बनाने का निर्णय लिया है। हालांकि इसी बीच जलस्तर इतना बढ़ गया कि मंदिर के सामने मार्ग पूरी तरह से डूब गया और मरम्मत कार्य को रोकना पड़ा। मंदिर के पुजारी विमल गिरि ने बताया कि जलस्तर बढ़ने की वजह से मुख्य द्वार पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। रविवार शाम तक निर्णय लिया जाएगा कि दूसरे सोमवार के लिए लोगों को किस रास्ते से प्रवेश दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...