प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- कुंडा, संवाददाता। प्रयागराज के कुछ युवक भक्ति धाम मनगढ़ दर्शन करने आए थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने विवाद करते हुए मारा पीटा, कार तोड़ दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के प्रधीसत्वपुर मलियकिया गांव निवासी महेंद्र यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने साथियों के साथ कार से भक्ति धाम मनगढ़ दर्शन करने आया था। रविवार शाम मंदिर के पास स्कूटी में कार के छू जाने पर विवाद हो गया। थोड़ी देर में आठ लोग बुलट, राइडर, स्कूटी से पहुंचे और मारपीट करते हुए उसकी कार तोड़ दी। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छह लोगों को हिरासत में ले लिया। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित का कहना है कि गाड़ी टच होने को लेकर ...