वाराणसी, अगस्त 31 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू में एमएफ के छात्र तन्मय गणेशन के छायाचित्रों की प्रदर्शनी 'व्यूफाइन्डर का उद्घाटन रविवार को हुआ। इसमें शैक्षणिक सत्र के दौरान खींचे गए विविध विषयों पर केंद्रित 50 छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं। छायाचित्रों में बनारस के पुरातन एवं अधुनातन छायाचित्रों के अलावा कुछ प्रयोगात्मक दर्शनीय छायाचित्र हैं। अग्नि शिखा से उत्पन्न आकृति 'फायर पेन्टिंग की रोचक शृंखला, शिशु की मुखाभिव्यक्ति, 'डिवाईन बेल, 'होली थेड, 'बैम्बू व्हील, 'शैडो वुमेन विशेष रूप से आकर्षक हैं। भोगाबीर स्थित दीर्घा 'कला आलयम में प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि पिलिग्रिम्स बुक के रामानंद तिवारी, कला इतिहासविद् प्रो. शांतिस्वरूप सिन्हा, प्रो. मनीष अरोड़ा ने किया। स्वागत डॉ. राधाकृष्ण गणेशन् ने किया। इस अवसर पर एसडीएम. अशोक कुमार...