गंगापार, जनवरी 30 -- मौनी अमावस्या पर संगम तट से लगभग 25 किलोमीटर दूर जारी कस्बे में लल्लू साहू का पूरा परिवार मौनी अमावस्या पर उमड़े अपार जनसैलाब के स्वागत सत्कार में खाने पीने की व्यवस्था और जलपान कराने के साथ आने वाले श्रद्धालुओं में अतिथि देवो भव के भाव से परिपूर्ण होकर लगातार दो दिन से कोमल, गुड़िया, मांगलिका, नन्हा, और शौर्य ने भटके हुए दर्शनार्थियों को सही रास्ता बताते हुए लोगो के सेवा में तत्पर रहे वहीं जारी बाजार में ही शिवराम अग्रहरि, सूधीर साहू, और अन्य व्यापारियों द्वारा लोगों के खाने पीने के लिए लगातार भण्डारा चलाया जा रहा है और वहीं मिश्रा बांध में अवनीश शुक्ला और नीरज शुक्ला तथा कांटी में नीलेश शुक्ला द्वारा लोगों को खाने पीने के लिए भण्डारा तथा रहने के लिए मकान आदि उपलब्ध कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...