सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- आज दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान रामलीलाओं में 50 से 75 फिट ऊंचे मेघनाथ, कुंभकरण और रावण के पुतले तैयार किए हैं। रेलवे यूथ सोशल क्लब द्वारा रावण का चलने वाला पुतला तैयार किया है, जो दर्शकों के बीच जाकर दहाड़ लगाएगा। इसके साथ ही गर्दन घुमाने और हट्टास करने वाले पुतले भी बनाए गए। पुतलों को आतिशबाजी और रंग बिरंगी लाइटों से लैस किया गया है, जो दर्शकों के लिए आकर्षण केंद्र रहेंगे। रेलवे कॉलोनी मैदान पर रेलवे यूथ सोशल क्लब द्वारा दशहरा मनाया जाएगा। प्रधान सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू ने बताया कि उनके यहां 35 से 65 फुट तक तीन पुतले तैयार किए गए हैं। सभी पुतलों में आतिशबाजी और रंग बिरंगी लाइट लगाई गई है। 35 फिट वाला रावण का चलने वाला पुतला बनाया गया है, जो दर्शकों के बीच जाएगा। इसके साथ ही गर्दन घुमाने वाले पुतले भी बना...