विकासनगर, नवम्बर 25 -- दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद से प्रदेश में भी जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सीओ विकासनगर भाष्कर लाल के नेतृत्व में सहसपुर कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय सीमा दर्रारीट चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वहां से गुजरने वाले 150 वाहनों और 800 लोगों की चेकिंग की गई। सीओ भाष्कर लाल शाह ने बताया कि दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद प्रदेश में भी अलर्ट घोषित किया गया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए धार्मिक स्थलों, भीड-भाड़ और संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बताया कि इसी क्रम में मंगलवार को कोतवाली सहसपुर पुलिस की ओर से अंतरराज्यीय सीमा दर्रारीट चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वहां से आने और जाने वाले वाहनो...