लखीमपुरखीरी, मार्च 19 -- गोला गोकर्णनाथ। इन दिनों सीएचसी में डेंटल विभाग का हाल खराब है। यहां तैनात डॉक्टर अक्सर गायब रहते हैं जिससे मरीज परेशान हो रहे हैं। सीएचसी के डेंटल विभाग की मिल रही शिकायतों को लेकर मंगलवार को जब टीम ने सीएचसी का भ्रमण कर जायजा लिया तो डेंटल कक्ष में डॉक्टर की सीट खाली थी। कई मरीज कक्ष के बाहर दर्द से परेशान थे। उन्हें देखने वाला कोई नहीं था। मोहल्ला मुन्नूगंज का अखिल, कुम्हारन टोला के राजेश अपनी पत्नी को दिखाने गए थे। उनकी पत्नी दांत दर्द से बेहाल थी। जब काफी देर तक डॉक्टर नहीं आए तो उन लोगों को निजी चिकित्सको की शरण में जाने को विवश होना पड़ा। सीएचसी अधीक्षक डॉ. गणेश से जानकारी को तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर सुशील आदिम की ड्यूटी लगी है। हो सकता है कि वह किसी काम से गए हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...