फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मौसम में जो उतार चढ़ाव चल रहा हैउससे लोगों की सेहत खराब हो रही है। लोहिया अस्पताल की ओपीडी की सेवायें सुधरने का नाम नही ले रही हैं। प्रमुख रोग के डॉक्टर देर से बैठ रहे हैं इससे बीमारों को इलाज के लिए छटपटाना पड़ रहा है। सोमवार को ओपीडी मेें भीड़ रही। 700 पर्चे बने। सुबह 10:43 बजे तक ओपीडी में सर्जन, आर्थो सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, आंख और दांत के डॉक्टर ही बैठे थे। जबकि अन्य डॉक्टरों के कक्ष खुले हुये थे। मरीज उनके बाहर डॉक्टर के आने की राह देख रहे थे। बीमार इलाज के लिए छटपटा रहे थे। कई बीमारेां को बुखार था तो ऐसे में उनका शरीर भी तप रहा था। बाद में जब डॉक्टर आकर बैठे तो बीमारों को इलाज मिला। कादरीगेट निवासी राधे ने बताया कि चार दिन से खांसी के साथ बुखार आ रहा है। डॉक्टर को दिखाने के ल...