गुड़गांव, अक्टूबर 4 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। शहर में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। लिफ्ट लेकर पिकअप गाड़ी से घर जा रही महिला कर्मचारी सड़क पर गड्ढा होने की वजह से सड़क पर उछलकर गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक महिला की पहचान फर्रुखनगर के ताजनगर निवासी 36 वर्षीय सीमा देवी के रूप में हुई है। वह आईएमटी मानेसर क्षेत्र की एक निजी कंपनी में काम करती थी। शुक्रवार देर शाम कंपनी से छुट्टी होने के बाद सीमा देवी अपनी सहेली सीमा के साथ घर लौट रही थीं। रास्ते में उन्होंने एक पिकअप गाड़ी में लिफ्ट ली। पुलिस के अनुसार जब पिकअप गाड़ी खरकड़ी रोड पर जा रही थी, तभी सड़क के बीच में एक गड्ढा होने के कारण गाड़ी जोर से उछल गई। इसी उछाल के कारण सीमा...