बस्ती, मई 20 -- बस्ती। दलित परिवार की पिटाई, जान से मारने की धमकी आदि मामले में कलवारी पुलिस ने धोबहट निवासी मिश्रीलाल की तहरीर पर अम्बिका यादव सहित छह लोगों के विरूद्ध दलित उत्पीड़न के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव अभय पटेल ने मुकदमा दर्ज नहीं होने पर धरना दिए जाने की चेतावनी दी थी। पीड़ित परिवार ने सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पहुंचकर प्रदेश महासचिव अरूणेंद्र पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी, प्रदेश सचिव अनुसूचित प्रकोष्ठ शिव कुमार गौतम, जिला महासचिव अभय पटेल, अरूण चौधरी, नागेंद्र कुमार आदि के प्रति आभार व्यक्त किया। आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाए पीड़ित परिवार को थाने से ही भगा दिया था। इस मामले में कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने सोमवार से धरना प्रदर्शन की चेतावनी प्रशास...