अल्मोड़ा, सितम्बर 5 -- बावन सीड़ी स्थित एक टेलर की दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। दुकान स्वामी ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक अरशद अंसारी नामक व्यक्ति ने तहरीर दी है। कहना है कि 29 अगस्त को वह दुकान का ताला लगाकर घर चला गया था। दूसरे दिन आया तो दुकान का ताला टूटा मिला और अंदर सामान अस्त-व्यस्त था। चोरी दुकान से क्या-क्या चोरी कर ले गए इसका अभी हिसाब नहीं लगाया है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...