समस्तीपुर, मई 12 -- बिथान। प्रखंड क्षेत्र के करेह नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया जा चुका है। इस बाबत पूर्व विधायक राजकुमार राय ने दर्जिया बांध फुहिया से जगमोहरा बांध तक निर्माणाधीन उच्चस्तरीय पुल के निर्माण कार्य के पूरा होने की जानकारी जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा से मुलाकात कर दी। उन्होंने इस नवनिर्मित पुल का उद्घाटन कराने का आग्रह राज्यसभा सांसद से किया। साथ ही उन्होंने समस्तीपुर जिला सहित हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के कई ज्वलंत समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराते हुए इसके निराकरण को ले उनसे पहल करने का भी आग्रह किया। वहीं इस बाबत पूर्व विधायक ने बताया कि पूरे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में उच्च स्तरीय पुलों एवं टू लेन सड़कों के निर्माण हो जाने से यातायात का साधन काफी सुगम हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...