हल्द्वानी, मई 9 -- हल्द्वानी। जिला उद्योग केंद्र में शुक्रवार को अध्यक्ष महिला उद्यमी दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी ने जूट क्राफ्ट प्रशिक्षण में भाग लेने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से लोगों के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने महिलाओं से जिला उद्योग केन्द्र की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। केंद्र की महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता ने बताया कि ये कार्यक्रम हस्तशिल्प क्षेत्र में कौशल विकास और स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन देने की दिशा में कदम हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...