हल्द्वानी, अप्रैल 10 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में नवनिर्वाचित दर्जा राज्य मंत्री (उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद) नवीन वर्मा का स्वागत किया गया। हल्द्वानी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों, वरिष्ठ खिलाड़ियों और खेल विभाग के प्रशिक्षकों ने स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान वर्मा ने खेलों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया। समारोह में उप निदेशक खेल रशिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, उप क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह बसेड़ा, पूर्व सहायक निदेशक खेल विनोद वर्मा, त्रिलोक जीना, श्याम मनु भट्ट, आलोक सक्सेना, मोहम्मद रेहान, मनोज जोशी, हेम पांडे, अमित धर्मवाल, राजकमल माहेश्वरी, बृजेश तिवारी, अंकुश रौतेला, निलेश गुप्ता, गोपाल बेलवाल, किशोर पाल, स...