फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 23 -- शमसाबाद, संवाददाता। नगला नान गांव में बंदरों के आतंक से ग्रामीण घबराये हुए हैं। एक दर्जन से अधिक लोगों को बंदर काट चुका है। ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।बंदरों को पकड़वाये जाने की मांग की गयी है।अजीत रात मे फसल की रखवाली करने जा रहे थे। रास्ते में बंदरों ने हमला बोल दिया जिससे वह गँभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पर परिवार के लोग पहुंचे। घायल को इलाज के लिए रोशनाबाद के अस्पताल ले गये। गांव के ही किसान ग्रीश चंद्र, मुनीश कुमार, अमर सिंह,मीना देवी, विकेश कुमार, कन्हैया सहित एक दर्जन लोगों को बंदर ने काटकर घायल कर दिया। कोई सीएचसी पर इलाज के लिए पहुंचा तो किसी को घरवाले इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये। ग्रामीणों का कहना हैकि बंदरों को जल्द से जल्द पकड़वाया जाये जिससे कि उनके हमले से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...