अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के मछली मंडी शहजादपुर में मत्स्य पालकों, मछुआरों एवं मछली व्यापारियों के लिए नि:शुल्क बीमा तथा पंजीकरण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों मछुआरों, मछली पालकों और व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मत्स्य विभाग की ओर से आयोजित शिविर में उपस्थित सभी लाभार्थियों का बिना किसी शुल्क के बीमा और रजिस्ट्रेशन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मत्स्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना, आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना तथा सरकारी तंत्र से जोड़ना है। मत्स्य विभाग के प्रभात निषाद एवं दिवाकर वर्मा ने योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाएं मछुआ समुदाय के उत्थान और सुरक्षा के लिए चलाई जा रही हैं, जिनसे जुड़कर वे कई ...