सहारनपुर, जून 25 -- सहारनपुर वन विभाग की टीम ने महानगर की नदीम कॉलोनी समेत विभिन्न स्थानों पर स्थित दर्जन भर से ज्यादा आरा मशीनों पर छापामारी की। पुलिस फोर्स के साथ की गई छापामारी में मशीनों पर खलबली मच गई। देर रात तक यह छापामार कार्रवाई जारी रही। अधिकारियों के मुताबिक कुछ आरा मशीनें बिना अनुमति के लंबे समय से धडल्ले से चल रही थीं। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले भी छापेमारी की गई थी, लेकिन बाद में चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया था। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी अवैध आरा मशीनों की जांच कर उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई से अवैध लकड़ी कारोबारियों में खलबली मच गई। देर रात तक यह कार्रवाई जारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...