दरभंगा, अगस्त 21 -- दरभंगा। दूसरी ओर तीसरे फ्लोर स्थित न्यूरो सर्जरी विभाग में मौजूद मो. शकील के अलावा बिशनपुर के धीरेन्द्र महतो, फतेहपुर की जुलेखा खातून, दुर्गा देवी आदि मरीजों ने बताया स्पेशियलिटी अस्पताल कि विभाग तक पहुंचने तक दर्जनों सीढ़ियां चढ़नी पड़ी। बताया कि पेशेंट की परेशानी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई सीढ़ियां चढ़ विभाग तक पहुंचना पड़ता है। सीढियां चढ़ने के दौरान घबराहट होने लगती है। जब इतने लिफ्ट लगे हैं तो मरीजों के लिए उन्हें चालू कराया जाना चाहिए। यहां मरीज के लिए पूर्ण व्यवस्था नहीं है। इसलिए निजी अस्पताल जा रहे हैं। ऐसी ही बात मधुबनी जिले से अपनी मां को दिखाने पहुंचे राम पुकार भी बताते हैं। डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. अमित कुमार झा ने बताया कि सभी लिफ्ट के मेंटिनेंस का निर्देश दिया गया है। जल्द ही उन्हें चालू करा दिया जाए...