घाटशिला, अक्टूबर 13 -- घाटशिला। घाटशिला प्रखण्ड के धरमबहाल पंचायत के कटिंगपाड़ा गांव में झामुमो नेता रिंकू सिंह नेतृत्व में ज्वाइनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद सोमेश चंद्र सोरेन ने ग्रामीणों को फूलों का माला पहनकर पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर सोमेश चंद्र सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी,साथ ही यहाँ की समस्याओं को अभिलम्ब समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कालीपोदो गोराई, काजल डॉन, सुशील मार्डी, राजहंस मिश्रा, पंचायत अध्यक्ष गोपाल शर्मा, राजा सिंह एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...