कटिहार, जुलाई 14 -- कटिहार, निज संवाददाता राजद के प्रदेश सचिव मोहम्मद जाहिद के आवासीय कार्यालय में लोजपा से आए युवाओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजद नेता डॉ राम प्रकाश महतो उपस्थित थे । मो. जाहिद ने बताया कि इमरान खान के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्य रूप से लोजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलाउद्दीन खान के पुत्र भी शामिल है। बताया कि राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की नीति से प्रभावित होकर राजद का दामन थामा है। इमरान खान ने कहा कि हमारे साथ दर्जनों युवाओं ने तेजस्वी यादव के वीजन को देखते हुए 17 महीने की सरकार में तेजस्वी ने बेरोजगार 5 लाख युवाओं को जिस तरीके से रोजगार से जोड़ने का काम किया, उससे युवाओं को भविष्य नजर आता है। युवाओं ने विश्वास जताया कि 2025 में त...