रामगढ़, जुलाई 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि वार्ड नंबर तीन कोइरी टोला और सौदागर मुहल्ला के दर्जनों लोग एक साथ सोमवार को सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए। ये सभी सुल्तानगंज में गंगा नदी में स्नान कर कांवर में गंगा जल भरकर देवघर के लिए रवाना होंगे। इससे पूर्व मुहल्ला में सभी कांवरियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी अनुसूचित जाति महासभा जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान, नगर सचिव नीरज मंडल, वार्ड नंबर 3 प्रभारी विक्की ठाकुर और वार्ड नंबर 3 महिला प्रभारी कंचन देवी उपस्थित थे। इन्होंने ने सभी को सामुहिक रूप से विदा किया। जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान ने कहा कि वार्ड नंबर तीन से हर साल दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष मिलकर बाबा धाम में जल चढ़कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मौके पर हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण गूंज उ...