जहानाबाद, मई 22 -- अरवल, निज संवाददाता। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर अरवल जिले में दर्जनों महिलाओं एवं स्थानीय नेताओं ने जनता दल (यूनाइटेड) की सदस्यता ग्रहण की। यह सदस्यता जदयू के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में ली गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन, सामाजिक न्याय एवं विकास परक नीतियों ने लोगों का विश्वास जीता है। इन्हीं नीतियों से प्रेरित होकर लोग जदयू से जुड़ रहे हैं। राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुए नौलेश यादव ने कहा कि राजद में अब पुराने कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं रह गई है। उन्होंने कहा, वर्षों की निष्ठा के बावजूद मुझे सम्मान नहीं मिला। इसके विपरीत पार्टी में ऐसे लोग शामिल हो गए हैं जिन पर गंभीर आरोप हैं। ऐसे माहौल में रहना संभव नहीं था कार्यक्रम में...