सहरसा, मई 14 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के रामफल साह टोला निवासी उषा देवी के आवेदन पर पडोसी बबलू यादव, प्रवेश यादव, भवेश यादव, पिंटु यादव, चंदन यादव, सिंटू यादव, गणेश यादव, उचित कुमार, ननकू यादव सहित बीस नामजद अभियुक्तों के खिलाफ जमीन विवाद से जुड़े मामले में हरवे हथियार से लैस होकर मारपीट कर जख्मी करने, लूटपाट करने आदि का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। घटना में आवेदिका पक्ष की ओर से जख्मी कई लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के आवेदन पर नामजद अभियुक्त बनाते हुए कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...