बगहा, मई 7 -- बेतिया। गर्मी और उमस के मौसम के आगमन को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने प्याऊ लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया प्याऊ का निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने कहा कि नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार पूरे नगर निगम क्षेत्र में समर्शेबल बोरिंग से शीतल प्याऊ सेट लगाने की योजना पूरी होने तक अस्थाई प्याऊ जरुरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...