मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर। एमआईटी के इंक्यूवेशन सेल का एक दर्जन स्टार्टअप के साथ एमओयू हुआ है। अब कॉलेज के इस सेल को इन स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए लगातार मार्गदर्शन मिलेगा। साथ ही इसे और बेहतर करने के लिए सेल सहयोग भी करेगा। स्टार्टअप सेल के तहत अबतक 40 प्रोजेक्ट का चयन हुआ है। इसमें से 12 ने एमआइटी के इंक्यूवेशन सेल के साथ जुड़ने प्रस्ताव दिया। इनके साथ एमओयू हो गया है। अब संस्थान के विशेषज्ञ निरंतर स्टार्टअप को बेहतर करने के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रोडक्ट का ट्रायल भी कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...