कौशाम्बी, मई 9 -- सिराथू ब्लॉक क्षेत्र की दर्जनभर ग्राम सभाओं में सचिव की तैनाती नहीं हो सकी है। सचिव के न रहने से ग्रासभाओं में होने वाले कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं। इससे गर्मी के दिनों में हैंडपंपों की मरम्मत, तालाबों में पानी भरवाने समेत कई आवश्यक कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जिम्मेदार हैं कि सचिव की तैनाती को लेकर जरा भी संजीदा नहीं। वहीं तमाम ग्रामीणों का कहना है कि सचिव के नहीं होने से मृत्यु प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, व्यक्तिगत शौचालय, हैंडपंप मरम्मत के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। ब्लॉक क्षेत्र के जगन्नाथपुर, फाजिलपुर गोपालपुर, जवई पड़री, उदिहिन खुर्द, गम्भीरा पूरब, मोंगरी कड़ा, मकनपुरवारी, मिर्जापुर जवई व खनवारी गांव में तैनात सचिव जितेंद्र कुमार त्रिपाठी का निलंबन 17 अप्रैल किया गया। सचिव का निलंबन होने के बाद नौ ग्रामसभाओं ...