सीवान, नवम्बर 15 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी विष्णुदेव पासवान और महागठबंधन प्रत्याशी सत्यदेव राम को लेकर शुक्रवार को लोगों में काफी चर्चा दिखी। शुक्रवार को सुबह से ही हार जीत को लेकर लोगों में चर्चा शुरू हो गई। कई लोगों पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं से सीधे संपर्क में थे। वही कई लोग सोशल मीडिया, टीवी चैनल, यूट्यूब चैनल, समाचार पत्रों के ग्रुप से जानकारियां ले रहे थे। वही ग्रामीणों इलाकों में लोग धान की कटाई, खलिहान में धान की बुनाई, चाय की दुकान पर बैठे लोगों की चर्चा, मजदूरों की काम पर कर रहे चर्चा ने माहौल को और गर्माहट देने का काम किया। जीत के बाद देर शाम पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं ने ढोल नगाड़े बजाना शुरू कर दिए थे। कई ग्रामीण क्षेत्रों में युवा कार्यकताओं द्वारा मिठाई बांटकर अपने अपने साथियों का मुंह मीठा...