सीवान, सितम्बर 25 -- दरौंदा। थाना क्षेत्र के उस्ती गांव में मंगलवार की रात सर्पदंश से एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि थाना क्षेत्र के उस्ती गांव निवासी जनक देव राम मंगलवार की रात करीब आठ बजे नीलगाय से बचाव को लेकर मकई की खेत देखने जा रहे थे। इसी दौरान विषैला सर्प ने डंस लिया। आनन - फानन में परिजन सीएचसी दरौंदा ले गए, जहां से डॉक्टर ने सीवान रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पत्नी चंद्रावती देवी, पुत्र मुकेश कुमार राम, रंजीत कुमार राम व पुत्री शिल्पा कुमारी आदि का रो- रो कर बुरा हाल हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...