सीवान, नवम्बर 22 -- सीवान/दरौंदा। जिले के दरौंदा थाने के लोपर गांव में बिजली कंपनी की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की। इस दौरान पांच लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। सभी पर करीब डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है। दरौंदा थाने में एफआईआर के लिए दिए आवेदन में जेई दीपक कुमार ने बताया कि लोपर गांव में बिजली चोरी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया। चार उपभोक्ताओं के यहां बिजली मीटर लगा हुआ था। बावजूद वे मीटर को बाइपास कर बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। एक के परिसर का भार 1.73 किलोवाट पाया गया। उसपर 42741 रुपये का जुर्माना लगाया गया। दूसरे के परिसर का भार 0.7 किलोवाट पाया गया। उसपर 21964 रुपये का जुर्माना लगाया गया। तीसरे के परिसर का भार 1.84 किलोवाट पाया गया। उसपर 21737 रुपये...