सीवान, मार्च 1 -- दरौंदा, एक संवाददाता। स्थानीय बाजार स्थित उप डाकघर दरौंदा में बुधवार की रात हुई चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में उप डाकघर के उप डाकपाल सत्येंद्र कुमार ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार को शाम में डाकघर के काम की निपटारा कर संध्या छह बजे बंद कर के चला गया। अगले दिन महाशिव रात्रि को लेकर उप डाकघर बंद था। जब गुरुवार की सुबह में देखा गया तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ था। जब कमरा में जाकर देखा गया, तो जरूरी कागजात, कंप्यूटर सिस्टम, इनवर्टर एवं बैट्री की चोरी कर ली गई है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...