सीवान, जनवरी 11 -- दरौंदा। थाना क्षेत्र के कंगाली छपरा निवासी राहुल कुमार के पुत्र शिवांश (3 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि राहुल कुमार की शादी जीबी नगर थाने के ओलीपुर निवासी आरती कुमारी के साथ मई 2022 में हुई थी। विवाह के कुछ दिनों बाद पति-पत्नी में अनबन हो गई। बढ़ते विवाद के बीच आरती कुमारी अपने पुत्र को लेकर मायके चली गई। शनिवार की सुबह सीवान में बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के पिता ने तत्काल इसकी सूचना जीबी नगर थाने को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर पिता को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...