बस्ती, अक्टूबर 24 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सोशल मीडिया पर दरोगा व कुछ युवकों के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो में नजर आ रहे दरोगा के नशे में होने व मारने का आरोप लगाया जा रहा है। जबकि पुलिस अफसरों ने यह स्पष्ट किया है कि संबंधित दरोगा किसी तरह का नशा नहीं करता है। उनकी तबीयत पूर्व में बिगड़ने के कारण उनकी बोली में बदलाव आ गया है। सभी आरोप निराधार हैं। पुलिस के अनुसार लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दौरान दरोगा व सिपाही अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान मुंडेरवा थानाक्षेत्र के एक गांव के पास दो बाइक खड़ी कर कुछ युवक बियर पीते नजर आए। यह देख दरोगा मौके पर पहुंचे तो बियर पी रहे युवक मौके से भाग निकले। वहीं कुछ अन्य गांव के युवक वहां पहुंच गए और पुलिस कर्मियों से ...