बिजनौर, अगस्त 3 -- नूरपुर के गांव पुरैना अब्दुल रहमानपुर में चोरी की घटना को लेकर पीड़ित को ही धमकाने वाले दरोगा शिवा को बदसलूकी आखिरकार भारी पड़ गई। ग्रामीणों की लगातार शिकायत और दंपति की रहस्यमय मौत के बाद उभरे जनाक्रोश को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने दरोगा शिवा को लाइन हाजिर कर दिया है। 27 जुलाई की दोपहर गांव निवासी मोहन सैनी पुत्र धर्मपाल सैनी के घर से चोरों ने संदूक से दो हजार रुपये नकद और एक सोने की अंगूठी चुरा ली थी। हल्का प्रभारी दरोगा शिवा ने न सिर्फ पीड़ित की तहरीर लेने से इनकार किया, बल्कि उस पर ही चोरी का शक जताते हुए जेल भेजने की धमकी तक दे डाली थी। इस घटना के महज चार दिन बाद 31 जुलाई को गांव में दंपति परवेंद्र सैनी और उनकी पत्नी गीता का शव खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला। इसकी खबर फैलते ही गांव में भारी भीड़ जमा हो गई और हंगामा ह...