मेरठ, जनवरी 21 -- पल्लवपुरम थाने में तैनात दरोगा को मुकदमे की विवेचना लटकाना भारी पड़ गया। न तो जांच के दौरान कार्रवाई की और न ही एफआर लगाई गई। आरोपियों को लगातार कॉल कर थाने आने का दबाव बनाया। शिकायत पर एसएसपी ने रिपोर्ट मांगी तो खुलासा हुआ सीओ दौराला की जांच में केस गलत पाया गया था। बावजूद इसके फाइल लटकाने पर दरोगा को एसएसपी ने कार्यालय बुलाया और लाइन भेजने का आदेश कर दिया। पल्लवपुरम थाने में कुछ माह पूर्व एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। दरोगा आलोक मिश्रा को जांच दी गई। मामले में पूर्व में आरोपी दंपति ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की और फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने का आरोप लगाया था। सीओ दौराला से अलग से जांच कराई गई तो उनकी जांच में भी केस गलत पाया गया। ऐसे में मुकदमे को खत्म करने की बात लिखी गई। बावजूद इसके केस में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। न...