बिजनौर, नवम्बर 15 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में खुद को दरोगा बताकर एक टैक्सी चालक से ठगी करने का मामला सामने आया है। फर्जी दरोगा ने आगरा जाने के लिए गाड़ी बुक कराई और सरकारी खाते से पैसे भेजने का झांसा देकर चालक से ही पांच हजार रुपये अपने नंबर पर ट्रांसफर करवा लिए। रुपये मिलते ही उसके दोनों मोबाइल नंबर बंद हो गए। थाना नहटौर के ग्राम नसीरपुर सलामताबाद निवासी निखिल चौधरी टैक्सी चलाता है। शनिवार को निखिल कुमार को आन लाइन कॉल आई कि वह दरोगा मनोज कुमार बोल रहे है। वह वर्तमान में कोतवाली शहर में तैनात है। उन्हें आगरा जाना है। जिस पर 12 प्रति किमी के हिसाब से निखिल की टैक्सी बुक कराई और उसे शहर कोतवाली आने के लिए बोला गया। इस दौरान बातचीत के दौरान फर्जी दरोगा ने निखिल से सरकारी खाते से पैसे डालने की बात कहते हुए एक दूसरे नंबर पर पहले तीन हजार व दो ह...