रायबरेली, नवम्बर 10 -- ऊंचाहार संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में हल्का दरोगा पर दबाव बना कर सुलह समझौता कराने का आरोप लगा है। मामले में सीओ ने जांच की बात कही है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने बताया कि बीती सात अक्टूबर को पड़ोसी गांव का एक युवक उसकी 15 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस सम्बंध में उसने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया था। आरोप है कि हल्का दरोगा ने मामले में कार्रवाई करने के बजाए पीड़ित पर ही दबाव बनाकर सुलह समझौता करा दिया। रविवार को कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार। सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है, तो मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हि...