पीलीभीत, मई 31 -- पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कलां के मोहल्ला ईदगाह के रहने वाले पप्पू ने गांव की चौकी के प्रभारी पर घर में घुसकर मारपीट करने और गाली गलैज का आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की है। पत्र में कहा कि 26 मई की रात वह अपने घर पर था। आरोप है कि इसी बीच गांव की चौकी पर तैनात दरोगा घर में आ गए और गौवंश को लेकर जानकारी ली। जब कहा कि वह कबाड़ का काम करता है तो गाली गलौज करने का आरोप है। उसे घर से बाहर खींचकर ले जाने लगा। पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ भी अभ्रदता की। आरोप है कि दरोगा ने पिटाई कर दी। कोतवाल सतेंद्र सिंह का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। पुलिस वारंटी की तलाश में गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...