जौनपुर, जून 25 -- जफराबाद। रामनगर भड़सरा गांव निवासी एक युवक ने थाने पर तैनात एक दरोगा पर मारने पीटने सहित अन्य आरोप लगाया। उसने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित अन्य उच्चाधिकारियों से शिकायत करके न्याय की मांग किया है। पीड़ित युवक ने जबरदस्ती सादा कागज पर दूसरे पक्ष को जमीन बेचने के लिए लिखा पड़ी करवाने का भी आरोप लगाया है। आकाश सिंह पुत्र रविप्रकाश सिंह ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक तथा डीएम, एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। आरोप है कि कुछ वर्ष पूर्व अपने आप को एक व्यक्ति अपर जिला अधिकारी का अर्दली बताते हुए हमारी मां से जमीन खरीदने की बात की थी। जमीन बेचने को लेकर कुछ पैसे का लेनदेन हुआ था। काफी समय बीत जाने के बाद मेरे परिवार को पैसे की आवश्यकता थी। कई बार कहे जाने पर उक्त व्यक्ति ने जमीन को रजिस्ट्री नहीं कराया। मां ने ज...