लखनऊ, दिसम्बर 24 -- रहीमाबाद, संवाददाता। रहीमाबाद इलाके में एक आईजीआरएस की शिकायत को दरोगा ने बिना पीड़ित को संतुष्ट किए ही दस्तावेजों में निस्तारण दिखा दिया। पीड़ित का आरोप है कि मौके पर स्थित जस की तस बनी है। उसने उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कही है। यह हाल तब है, जब 11 जून को आईजीआरएस निस्तारण के मामले में रहीमाबाद थाना जिले में अव्वल बताया गया जा चुका है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। रहीमाबाद क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी अजय कुमार के मुताबिक घर के सामने नाला है जिसमें लोगों के घरों का पानी जाता है। उन्होंने बताया कि इसी नाले में अपने घर का पानी गिराने के लिए पाइप डाल दी। आरोप है कि मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए पाइप तोड़ दिया था। 24 सितंबर को उन्होंने इस मामले की शिकायत एसडीएम मलिहाबाद और आईजीआर...