गाज़ियाबाद, जून 11 -- मोदीनगर। दरोगा पर अभद्रता का आरोप लगाकर भाकियू भानू के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सौंदा पुलिस चौकी पर धरना दिया। भाकियू भानू के युवा विंग के जिलाप्रभारी इरफान ने बताया कि कुछ दिन पहले मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर सौंदा चौकी पर गए थे। आरोप है कि वहां एक दरोगा ने अभद्रता की। कार्यकर्ताओं की मांग है कि चौकी प्रभारी और अभद्रता करने वाले दरोगा को लाइन हाजिर किया जाए। पदाधिकारियों ने कार्रवाई होने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया। मौके पर विनीत त्यागी, आकाश, गौरव, दुष्यंत, दीपक, सोनू, बबलू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...