पीलीभीत, जुलाई 17 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुरके रहने वाले मुकर्रम अहमद खां ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर गांव की पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा पर अभद्रता करने और चेकिंग के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाया है। कहा गया मगलवार की रात करीब नौ बजे उनका भांजा बाइक से डेरी पर जा रहा था। उसकी बाइक का पुलिस ने चालान कर दिया। जब इसको लेक जानकारी करने पुलिस चौकी पर पहुंचे आरोप है वहां मौजूद दरोगा ने उनके साथ अभद्रता की। पुलिस चौकी से भगा दिया और रोज चालान काटने की चेतावनी दी। पत्र में कहा गया कि उक्त दरोगा का माधोटांडा थाने में ट्रांसफर हो चुका है। उसके बाद भी वह शेरपुर पुलिस चौकी पर ही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...