मिर्जापुर, जुलाई 26 -- ड्रमंडगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने ड्रमंडगंज थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक पर अभद्रता व अश्लील शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। आरोप हैकि पति की पूर्व में मौत हो चुकी है। बैनामा की भूमि पर विपक्षियों ने कब्जा कर लिया है। शिकायत ड्रमंडगंज थाने में की। शिकायत की जांच करने बीते 18 जुलाई को आए दरोगा ने अभद्रता और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...